Jaunpur Sadar Seat Counting Live Update : जौनपुर सदर सीट पर समाजवादी पार्टी के अरशद खान, भाजपा के गिरीश में हो रही कांटे की टक्कर, BJP आगे | #NayaSaberaNetwork
Jaunpur Sadar Seat Counting Live Update : जौनपुर सदर सीट पर समाजवादी पार्टी के अरशद खान, भाजपा के गिरीश में हो रही कांटे की टक्कर | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर।
जौनपुर सदर विधानसभा सीट पर कांटे की टक्कर चल रही है। समाजवादी पार्टी ने अब तक दो तीन बार काउंटिंग रूकवा दी तो वहीं अधिक प्रत्याशी होने की वजह से भी मतगणना में देरी हो रही है। अब देखना यह है कि इस सीट पर कौन बाजी मारता है। फिलहाल अभी समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अरशद खान भारतीय जनता पार्टी के गिरीश यादव को कड़ी टक्कर दे रहे हैं। 21 वें राउंड में भाजपा 3317 वोट से आगे हो गई है।
सदर विधानसभा 21 राउंड
BJP - 85231
SP - 81914
----
3317
No comments