Jaunpur Election Result : जौनपुर सदर को छोड़ सभी 8 सीटों पर विजयी प्रत्याशियों की हुई घोषणा | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। जिले की जौनपुर सदर विधानसभा सीट को छोड़ सभी 8 सीटों पर विजयी प्रत्याशियों की घोषणा कर दी गई। मल्हनी से सपा के लकी यादव ने जीत दर्ज की जबकि दूसरे नंबर पर जदयू के धनंजय सिंह रहे। इसी प्रकार मछलीशहर से सपा की डॉ. रागिनी सोनकर विजयी रहीं दूसरे नंबर पर भाजपा के मेही लाल रहे। मुंगराबादशाहपुर से सपा के पंकज पटेल ने जीत दर्ज की जबकि दूसरे नंबर पर भाजपा के अजय शंकर दुबे रहे। जफराबाद से सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी से जगदीश नारायण राय चुनाव जीत गए। दूसरे नंबर पर भाजपा के डॉ. हरेंद्र सिंह रहे। शाहगंज सीट पर निषाद पार्टी के रमेश सिंह ने विजयी घोषित किए गए। दूसरे नंबर पर सपा के कद्दावर नेता शैलेंद्र यादव रहे। केराकत से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी एवं पूर्व सांसद तूफानी सरोज ने भारतीय जनता पार्टी की निवर्तमान विधायक दिनेश चौधरी को शिकस्त दी। वह न सिर्फ इस सीट से विजयी घोषित हुए बल्कि जिले में सपा का वर्चस्व भी बढ़ाया। मड़ियाहूं विधानसभा से अपना दल के प्रत्याशी आरके पटेल ने जीत दर्ज की। उन्होंने अपनी प्रतिद्वंदी सपा की सुषमा पटेल को हराया। बदलापुर से रमेश मिश्रा ने इतिहास रचते हुए एक बार फिर इस सीट पर अपना कब्जा जमा लिया। अंत तक सपा के प्रत्याशी बाबा दुबे उनका पीछा करते रहे।
विधानसभावार विजयी प्रत्याशियों के नाम व निकटतम प्रतिद्वंदी
364-बदलापुर - BJP रमेश मिश्रा जीते, SP के बाबा दूबे हारे
365- शाहगंज - निषाद पार्टी से रमेश सिंह जीते, SP के शैलेंद्र यादव हारे
366- जौनपुर - SP के अरशद खान (23951) आगे, SP के गिरीश यादव (16152) पीछे
367- मल्हनी - SP से लकी यादव जीते, जदयू प्रत्याशी धनंजय सिंह हारे
368- मुंगरा बादशाहपुर - SP से पंकज पटेल जीते, BJP से अजय शंकर दुबे हारे
369- मछलीशहर (अ.जा.) - SP से डॉ. रागिनी सोनकर विजयी, BJP के मेही लाल हारे
370- मड़ियाहूं - अपना दल एस के डॉ. आरके पटेल जीते, SP की सुषमा पटेल हारीं
371- जफराबाद - SBSP से जगदीश नारायण राय जीते, BJP के डॉ. हरेंद्र सिंह हारे
372- केराकत(अ.जा.) - SP के तूफानी सरोज जीते, BJP के दिनेश चौधरी हारे
No comments