दीवानी में नीलामी 7 अप्रैल को होगीः रमेश दूबे | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। रमेश दूबे अध्यक्ष नीलामी समिति/विशेष न्यायाधीश एससी/एसटी एक्ट ने विज्ञप्ति के माध्यम से अवगत कराया कि वित्तीय वर्ष 2022-23 हेतु जनपद न्यायालय परिसर में स्थित दुकानों/प्रतिष्ठानों जैसे कैण्टीन नम्बर 2, कैण्टीन न्याय भवन, पान शाप 1, 3, 5, 6, 7, फोटो स्टेट शाप नया भवन, स्टेशनरी शाप उत्तरी, वाहन स्टैण्ड न्याय भवन की नीलामी 7 अप्रैल को अपरान्ह 2 बजे परिसर सभागार में की जायेगी। इच्छुक व्यक्ति/ठेकेदार नीलामी की शर्तों के तहत भाग ले सकते हैं। प्रतिभागी को 6 अप्रैल के सायं 4 बजे तक धरोहर/प्रतिभूति की धनराशि नकद रोकड़ के रुप में नजारत अनुभाग में जमा करना अनिवार्य होगा। नीलामी सम्बन्धी विवरण एनआईसी की वेबसाइट, नोटिस बोर्ड दीवानी न्यायालय, जिला पंचायत, नगर पालिका परिषद, जिला चिकित्सालय, कलेक्ट्रेट, लोक निर्माण विभाग, रेलवे स्टेशन, बस स्टैण्ड आदि पर देखा जा सकता है। इस सम्बन्ध में अधिक जानकारी के लिये दीवानी न्यायालय के नजारत अनुभाग से सम्पर्क किया जा सकता है।
No comments