रोजगार मेले में 6 कंपनियां आईं, 150 को मिला रोजगार | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
आईटीआई के छात्रों को मिली नौकरियां
सरायख्वाजा,जौनपुर। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में मंगलवार को आयोजित रोजगार मेले में 6 कंपनियों ने 150 अभ्यर्थियों का चयन किया। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सिद्धिकपुर में मंगलवार को रोजगार मेले का आयोजन किया गया जिसमें आईटीआई के विभिन्न ट्रेड तथा जिले के अलग-अलग क्षेत्रों कि बेरोजगारों ने अपना पंजीकरण कराया। रोजगार मेले में कुल 6 कंपनियों में प्रतिभाग किया जिसमें 150 विद्यार्थियों का चयन किया गया है। जिन्हें ऑफर लेटर दिया गया साथ ऑफर लेटर पर दिए गए दिनांक को कंपनी में पहुंचने का निर्देश दिया गया। कई बेरोजगार युवा वापस चले गए जिनका इंटरव्यू सही नहीं हो पाया।राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रधानाचार्य डॉ राकेश कुमार ने कहा कि जीवन में कभी हार नहीं माननी चाहिए। अगर इंटरव्यू में फेल भी होते हैं तो घर जाकर अपनी गलतियों में सुधार करें, ताकि अगले इंटरव्यू में सफलता निश्चित मिले। आईटीआई में आयोजित मेले के संयोजक के सुनिल कुशवाहा ने कहा कि मेले में खुद के साथ अपने साथियों को भी लेकर आएं। इस अवसर पर सभाजीत यादव आशीष सिंह शशिकांत सिंह अखिलेश सिंह आदि लोग मौजूद रहे।
No comments