गेंहू खरीद के लिए बनाये गये 54 क्रय केंद्र | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
सरकार ने 40 रूपये प्रति कुंटल बढ़ाया समर्थन मूल्य
जौनपुर। जिले में गेंहू खरीद के लिए फिलहाल 54 क्रय केंद्र बनाये गये हैं। शासन द्वारा पिछले साल की तरह इस साल भी खरीद का कोई लक्ष्य अभी तक निर्धारित नहीं किया गया है। लक्ष्य निर्धारित न होने के बावजूद पिछले साल की तरह इस साल भी रिकार्ड तोड़ खरीद होने के आसार दिखाई दे रहे हैं क्योंकि गेेंहू की पैदावार पिछले साल की अपेक्षा अच्छी दिख रही है। सरकार द्वारा इस साल 40 रूपये प्रति कुंटल की दर से समर्थन मूल्य में बढ़ोत्तरी की गई है अब किसानों को 2015 रूपये प्रति कुंटल की दर से क्र य केंद्रों पर गेहूं बेचने पर उनके खाते में सीधे जायेगा। पिछले साल गेंहू का समर्थन मूल्य 1925 रूपये प्रति कुंटल था और 50 रूपये प्रति कुंटल सरकार ने समर्थन मूल्य बढ़ाया था। शुरूआती दौर में क्रय केंद्रों की संख्या कम है लेकिन जैसे जैसे गेंहू की कटान बढ़ेगी और गेंहू तैयार होने लगेगा वैसे वैसे क्रय केंद्रों की संख्या भी बढ़ा दी जायेगी ताकि किसानों को अपना गेंहूं बेचने में किसी प्रकार की परेशानी न होने पाये। गेंहू खरीद में किसी प्रकार का फर्जीवाड़ा न होने पाये इसके मद्देनजर उन्हीं किसानों का गेंहू खरीदा जायेगा जिसका पहले से कृषि विभाग में रजिस्ट्रेशन होगा। धान खरीद से हर क्रय केंद्रों पर बॉयोमेट्रिक मशीन की व्यवस्था की गयी है जिससे अंगूठा लगाते ही किसान का सारा सजरा सामने आ जायेगा। विभागीय अधिकारियों के मुताबिक जनपद में गेहूं की खरीद एक अप्रैल से शुरू हो जायेगी और कब तक यह खरीद होगी अभी तक शासन स्तर से इसकी सूचना नहीं आयी है। वैसे भी पूर्वांचल में धान की खेती भी बड़े पैमाने पर होती है इसके लिहाज से गेहूं पककर तैयार विलंब से होता है। यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि अप्रैल के अंतिम सप्ताह से क्रय केंद्रों पर गेहूं की आवक अच्छी खासी शुरू हो जायेगी। इस संबंध में जिला विपणन अधिकारी मिगेंद्र पाठक का कहना है कि शासन स्तर से गेहूं खरीद के लिए जो भी दिशा निर्देश निर्गत किये जायेगें उसका शत प्रतिशत पालन कराया जायेगा। अभी जिले में 54 क्रय केंद्र खोले जा रहे हैं जैसे ही गेहूं की आवक बढ़ेगी एजेंसियों द्वारा क्रय केंद्र बढ़ा दिये जायेगें।
No comments