ग्राम्या का 41वां कवि सम्मेलन एवं मुशायरा संपंन | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
कवियों ने अपनी रचनाएं सुनाकर श्रोताओं को किया मंत्रमुग्ध
जौनपुर। साहित्यिक एवं सांस्कृतिक संस्था ग्राम्या साहित्य कार कल्याण परिषद के बैनर तले शहर के अहियापुर नुक्कड़ शिवमंदिर प्रांगण मे 41 वें काव्य मंच पर मौजूद मुख्य अतिथि के रु प मे अपर पुलिस अधीक्षक जितेंद्र दूबे ने फीता काटकर मंच का उद्घाटन किया। तदुपरांत माँ वीणावादिनी का सस्वर पाठ वाराणसी से पधारे कवि शंकर आनन्द ने किया। समारोह की अध्यक्षता डॉ. पीसी. वि·ाकर्मा तथा संचालन वरिष्ठ साहित्यकार सभाजीत द्विवेदी प्रखर ने किया। इस अवसर पर डॉ. रज्जू भैय्या भौतिकी संस्थान के निदेशक प्रो. डॉ. देवराज सिंह जन संचार विभागाध्यक्ष डॉ. मनोज मिश्र जितेन्द्र दूबे शहर कोतवाल सतीश कुमार सिंह, नगर मजिस्ट्रेट अनिल कुमार अग्निहोत्री तथा मुख्य राजस्व अधिकारी रजनीश राय का संस्था के संयोजक द्वय सतीश चन्द्र शुक्ल सत्पथी व आदशर््ा कुमार द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। काव्यपाठ करने वाले एक से बढ़कर एक कवियों ने अपनी अपनी रचना सुनाकर श्रोताओं को रात्रि भर बांधे रखा। ज्ञानपुर से पधारे कवि सर्वेशानन्द गोविन्द व्यथित, राजेश पाण्डेय, शकुन्तला शुक्ला, अनिल उपाध्याय, रूपेश कवि शंकर आनन्द गिरीश जी शिव प्रकाश साहित्य राहुल पाठक अखिलेश शुक्ल रसिक जी रमेश सेठ नन्दलाल समीर सतीश चन्द्र शुक्ल सत्पथी आदि ने कवितायें पढा। उक्त मंच से नन्दलाल समीर व रमेश सेठ द्वारा लिखित पुस्तक आशिकी का विमोचन जानेमाने चिकित्सक डॉ. वी.एस. उपाध्याय व डॉ. पीसी. वि·ाकर्मा द्वारा किया गया। मंगला प्रसाद पाठक व संयोजक द्वय द्वारा आभार प्रकट कर धन्यवाद देकर कार्यक्रम के समापन की घोषणा की गई।
No comments