त्योहार को लेकर खाद्य निरीक्षकों ने की छापेमारी, लिये गये कुल 32 नमूने | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। अभिहित अधिकारी खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन ने बताया कि आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन उत्तर प्रदेश के अनुपालन के क्रम में होली पर्व को दृष्टिगत रखते हुए खाद्य एवं पेय पदार्थों में मिलावट पर प्रभावी रोकथाम के उद्देश्य से विशेष छापामार अभियान द्वारा जनपद में बीते 12 मार्च से शुरू हो गया है जो 17 मार्च तक प्रवर्तन कार्यवाही किए जाने हेतु खाद्य सचल दल का गठन करते हुए मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी को नेतृत्व की जिम्मेदारी सौंपी गयी है। उक्त के क्रम में 12 से 14 मार्च तक खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा जनपद के अलग-अलग स्थानों पर कार्यवाही की गयी। अभिहित अधिकारी डा. वेद प्रकाश मिश्र के निर्देशन में एवं मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी अनिल राय के नेतृत्व में खाद्य सचल दल में सम्मिलित खाद्य सुरक्षा अधिकारीगण बिपिन गिरि, राजेश मौर्य, अमरदेव सिंह कुशवाहा, रघुनाथ प्रसाद पटेल, सुनील द्विवेदी, संतोष दूबे, राजेन्द्र कुमार, डा. तूलिका शर्मा एवं सूर्यमणि द्वारा जनपद के अलग-अलग स्थानों पर स्थित खाद्य कारोबारकर्ताओं से खाद्य पदार्थ दूध के 11 नमूने, घी का 1 नमूना, अन्य मिठाईयों के 3 नमूने, पनीर के 05 नमूने, बर्फी के 4 नमूने, खोया के 02 नमूने, नमकीन का 1 नमूना, चिप्स/पापड़ के 3 नमूने, पेड़ा का 1 नमूना तथा दही का 1 नमूना (कुल 32 नमूना) जनहित में जांच हेतु संग्रहित कर खाद्य विश्लेषक प्रयोगशाला को प्रेषित कर दिया गया है।
No comments