मजलिसे बरसी 31 मार्च को | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। हिंदुस्तान के मशहूर शायरे अहलेबैत मुफ्ती मेंहदी हैदर अंजुम जौनपुरी की मजलिसे बरसी गुरूवार 31 मार्च को शाम साढ़े सात बजे उनके पैत्रिक आवास अजमेरी मुहल्ले में होगी। मजलिस को खेताब मौलाना सैयद यूसुफ मशहदी बनारस करेगें। सोजखानी सैयद गौहर अली जैदी व उनके हमनवा करेगें जबकि पेशखानी रिजवान बनारसी, वहदत जौनपुरी करेगंे। यह जानकारी उनके बेटे मुफ्ती हाशिम मेंहदी ने दी है।
No comments