सबमिशन 28 मार्च तक अवश्य करें पूर्ण:एडी बेसिक | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
वार्षिक परीक्षा परिणाम 31 तक उपलब्ध कराने का निर्देश
जौनपुर। डॉयट प्राचार्य एवं एडी बेसिक अवध किशोर सिंह की अध्यक्षता में एसआरजीएस, एआरपीएस की समीक्षा बैठक शनिवार को डॉयट परिसर में हुई। जिसमें जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ गोरखनाथ पटेल, जिला समन्वयक प्रशिक्षण सुरेश पांडेय एवं सभी एबीएसए ने हिस्सा लिया। बैठक में स्वच्छा अभियान एवं अधिक से अधिक बच्चों का पंजीकरण कराने पर बल दिया गया। सबमिशन 28 मार्च किसी भी दशा में पूर्ण कर लें। 31 मार्च तक ब्लॉक स्तरीय मासिक बैठक अवश्य पूर्ण कर लंे। कक्षा 1 से 8 तक की वार्षिक परीक्षा के बाद परिणाम / मूल्यांकन 31 मार्च तक अवश्य छात्र छात्राओं को उपलब्ध करा दिया जाय। वार्षिक मूल्यांकन के नवीन सत्र 1 अप्रैल 2022- 23 से 100 डेज कैंपेन के अन्तर्गत भाषा एवं गणित की उपचारात्मक प्रशिक्षण कार्यक्रम के माध्यम से छात्र - छात्राओं के कक्षावार निर्धारित दक्षता अवश्य पूर्ण करा लिया जाय। खेल अनुदान, ब्लूटूथ स्पीकर, पढ़ना लिखना की सूचना 28 मार्च तक अवश्य पूर्ण कर ली जाय। सप्ताहवार ऑन लाइन क्विज शत प्रतिशत बच्चों को कराया जाय । खातों का संचालन बैंक आफ बड़ौदा में 28 मार्च तक पूर्ण करा ली जाय जिससे समस्त धनराशि को प्रेषित किया जा सके। शिक्षक संकुल की बैठक कर 100 प्रतिशत डीसीएफ 30 मार्च तक पूर्ण कर लिया जाय। अंत में सभी को डायट प्राचार्य एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा आभार व्यक्त किया गया।
No comments