मजलिसे बरसी 27 को | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। सहारा इंडिया टीवी नेटवर्क नोएडा में कार्यरत रहे मरहूम मिर्जा मोहम्मद अब्बास शजर की पहली मजलिसे बरसी रविवार 27 मार्च को सुबह दस बजे आरबी मेमोरियल हॉस्पिटल लॉन रिजवी खां में होगी। मजलिस को खेताब करने के लिए मौलाना जावेद हुसैन किबला नजफी ईराक से आ रहे हैं। सोजखानी सैयद कायम हसन रिजवी व उनके हमनवां पढ़ेगें जबकि नौहाखानी एहतेशाम हैदर फैजी करेगें। यह जानकारी डॉ.मिर्जा मोहम्मद मेहर अब्बास ने दी है। गौरतलब है कि मोहम्मद अब्बास का निधन पिछले साल कोरोना की बीमारी के चलते नगर के एक प्रतिष्ठित हॉस्पिटल में हो गया था।
No comments