मंदिर का वार्षिकोत्सव 26 को | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। श्री रामजानकी एवं सांई नाथ मन्दिर अहियापुर का वार्षिकोत्सव 26 मार्च दिन शनिवार को अहियापुर मोड़ पर स्थित मन्दिर प्रांगण में मनाया जायेगा। भण्डारी रेलवे स्टेशन मार्ग पर स्थित उक्त मन्दिर के वार्षिकोत्सव पर समस्त देवी-देवताओं के श्रृंगारोपरान्त पूजन, आरती, हवन के साथ सुन्दर काण्ड के बाद भण्डारे का आयोजन भी सुनिश्चित है। इस आशय की जानकारी संस्थापक/प्रबन्धक सोमे·ार केसरवानी ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी है। वहीं रामेश्वर प्रसाद केसरवानी ने समस्त भक्तों से उक्त अवसर पर अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील किया है।
No comments