पूर्वांचल विश्वविद्यालय की सेमेस्टर परीक्षाएं 24 मार्च से | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
तीसरी बार सेमेस्टर परीक्षा कार्यक्रम में किया गया बदलाव
तीन पाली में कराई जाएगी सेमेस्टर परीक्षाएं, डेढ़ घंटे का होगा पेपर
सरायख्वाजा,जौनपुर। पूर्वांचल विश्वविद्यालय के बीए, बीएससी और बीकॉम भाग एक प्रथम सेमेस्टर वर्ष 2022 की सेमेस्टर परीक्षाएं 24 मार्च से शुरू होंगी। परीक्षाएं तीन पाली में कराई जाएंगी सभी पेपर डेढ़ घंटे के होंगे। पहली पाली की परीक्षा सुबह 7:30 से 9 बजे तक दूसरे पाली की परीक्षा 11:30 से 1 बजे तक और तीसरे पाली की परीक्षा 2:30 बजे से 4 बजे तक होगी। परीक्षाएं 13 अप्रैल तक चलेंगी। परीक्षा नियंत्रक बीएन सिंह ने कहा कि परीक्षा कार्यक्रम विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड करने के साथ ही संबद्ध महाविद्यालयों को भेज दिया गया है। पहले दिन 24 मार्च को पहली पाली में मानव शास्त्र दूसरे में पर्यावरण विज्ञान और तीसरी पाली में फारसी की परीक्षा होगी।
25 मार्च को अरबी,पत्रकारिता,बायो टेक्नोलॉजी,
26 मार्च को भूगर्भ विज्ञान (जियोलॉजी),सांख्यिकी,संगीत (तबला),
28 को हिंदी,भौतिक विज्ञान,संगीत (गायन),
29 को अंग्रेजी,रसायन विज्ञान, 30 को उर्दू द्य,वनस्पति विज्ञान, संगीत (सितार),
31 को भूगोल,प्राणी विज्ञान,गणित,
1 अप्रैल को मनोविज्ञान,माइक्रोबायोलॉजी,शारीरिक शिक्षा,
2 अप्रैल को समाजशास्त्र, बायोकेमिस्ट्री, औद्योगिक रसायन,
4 अप्रैल अर्थशास्त्र, संस्कृत, शिक्षा शास्त्र, 5 को गृह विज्ञान,प्राचीन इतिहास,दशZन शास्त्र,
6 को राजनीति शास्त्र, सैन्य विज्ञान, वाणिज्य (बिजनेस ऑर्गेनाइजेशन),
8 अप्रैल को इतिहास (मध्यकालीन), कंप्यूटर एप्लीकेशन,वाणिज्य (बिजनेस स्टैटिक्स),
11 अप्रैल को भोजन, पोषण और स्वच्छता, कंप्यूटर साइंस, वाणिज्य (बिजनेस कम्युनिकेशन), वाणिज्य (इंट्रोडक्शन ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन),
13 अप्रैल को ललित कला चित्रकला (फाइन आर्ट) पहली पाली में होगी।
No comments