ट्रेन से कटे वृद्ध की 24 घंटे बाद हुई शिनाख्त | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
केराकत,जौनपुर। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के मुर्तजाबाद ग्राम के पास जौनपुर- औडि़हार रेलवे लाइन के पोल नंबर 39 के पास ट्रेन की चपेट में आने से लगभग 68 वर्षीय वृद्ध की मौत हो गयी थी। पुलिस ने शिनाख्त करने की कोशिश की मगर नहीं हो सकी। वृद्ध के शव का शिनाख्त शुक्रवार की शाम लगभग 24 घंटे बाद हो गया। शिनाख्त के पश्चात वृद्ध को पोस्टमार्टम के उपरांत स्वजनों को सौंप दिया गया। जानकारी के अनुसार बुधवार को गोदिया एक्सप्रेस के चपेट में आकर मृत वृद्ध आजमगढ़ जनपद के देवगांव थाना क्षेत्र के चांदपुर बच्छीनी गांव निवासी जगदीश यादव 68 के रूप में शिनाख्त हुई। जगदीश यादव के पुत्र राकेश यादव ने बताया कि बुधवार को उनके पिता जगदीश यादव गाय खरीदने के लिए मुर्तजाबाद साइकिल से जा रहे थे। संभवत: रेलवे पटरी पार करने के दौरान वह ट्रेन की चपेट में आ गए। सोशल मीडिया पर दुर्घटना की खबर देखकर उन्हें घटना का पता चला।
No comments