चार दिवसीय मजलिसे अजा 23 मार्च से शुरू | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
मकबूल मंजिल बलुआघाट में होगा 107वें दौरा का आयोजन
जौनपुर। शिराजे-हिन्द मकबूल मंजिल बलुआघाट की कदीमी सालाना मजलिसे अज़ा का 107वां दौर 23 मार्च बुधवार से शुरू होकर 27 मार्च रविवार को समाप्त होगा। चार दिवसीय इन मजलिसों को खिताब करने के लिए मौलाना वसी हसन खां फैजाबाद, मौलाना मेंहदी हसन वायज जलालपुर अंबेडकरनगर, मौलाना मोहम्मद सज्जाद हुसैन रिजवी बिहार, मौलाना गुलजार जाफरी, तारागढ़, राजस्थान, मौलाना मोहम्मद मोहसिन प्रिंसिपल वसीका अरबी कॉलेज फैजाबाद, मौलाना फिरोज अहमद रब्बानी कारगिल, जम्मू कश्मीर मजलिस को खिताब करेगें। रविवार को आखिरी मजलिस के बाद ताबूत, शबीहे गहवारे अली असगर बरामद होगा। जिसकी हमराह अंजुमन हैदरी, साख्नी बुलंदशंहर नौहाखानी व सीनाजनी करेगी। साथ ही इन मजलिसों में शायरे अहलेबैत आसिफ बिजनौरी, अख्तर मिर्जा साख्नी बुलंदशहर, नौहेखान चांद फैजी व आरिफ अली करबलाई भी मौजूद रहेगें जो अपने कलाम पेश करेगें। मजलिय का संचालन शोहरत जौनपुरी करेगें। यह जानकारी पूर्व सभासद शाहिद मेंहदी ने दी है।
No comments