पुलिस ने 20 लीटर अपमिश्रित शराब के साथ एक को दबोचा | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
जफराबाद, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के खोजनपुर गांव में पुलिस तथा आबकारी टीम ने शराब माफिया को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। उसके घर से 20 लीटर अपमिश्रित शराब बरामद हुई। उसके एक भाई मौके से भागने में सफल रहा। मिली सूचना पर थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह चौकी प्रभारी रामजी सैनी, राजेश सेंगर, कमलेश सैनी तथा आबकारी प्रभारी सदर श्याम कुमार गुप्ता मय सहयोगी खोजनपुर गांव पहुंच गये। वहां पर मिली सूचना पर जब अवैध शराब माफिया लल्लन चौहान का पुत्र जयहिंद चौहान मिल गया। उसका दूसरा पुत्र दंगल चौहान भागने में सफल रहा। जयहिंद के निशानदेही पर एक ड्रम में 20 लीटर अपमिश्रित शराब, नौसादर, यूरिया सहित अन्य शराब बनाने का सामान बरामद हुआ। पुलिस ने सारे सामान सहित जयहिंद को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक इतने सामान से 3 सौ लीटर से ज्यादा शराब बनाया जाता।
No comments