कैंपस सेलेक्शन 15 को | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। राजकीय आईटीआई के प्रधानाचार्य राकेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि राजकीय आईटीआई सिद्दीकपुर के कैम्पस में 15 मार्च को मिंडा फुर्कवा बावल हरियाणा, स्माइल मदरसन नोएडा, एशियन आटोमोटिव लिमिटेड रोहतक हरियाणा, शिवशक्ति बायोटेक्नोलाजी वाराणसी द्वारा कैम्पस सेलेक्शन व जिले की सतहरिया की कम्पनियों द्वारा अपै्रन्टिसशिप मेले का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें इच्छुक अभ्यर्थी जो राजकीय/निजी आईटीआई के ड्रेड- फिटर, इलेक्ट्रीशियन, टर्नर, मशीनिष्ट, इलेक्ट्रानिक मैकेनिक, मैकेनिक मोटर व्हीकल से हैं और उनकी उम्र 18 से 30 वर्ष हों वे अपने समस्त मूल प्रमाणपत्रों व छायाप्रति, फोटो, आधार कार्ड व बायोडाटा इत्यादि के साथ प्रात: 10 बजे राजकीय आईटीआई सिद्दीकपुर के कैम्पस में उपस्थित होकर कैम्पस सेलेक्शन व अपैरन्टिसशिप मेले में प्रतिभाग कर सकते हैं।
No comments