144 छात्रों ने छोड़ दी यूपी बोर्ड की परीक्षा | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
स्टेटिक मजिस्ट्रेट की निगरानी में चल रही परीक्षा
मीरगंज,जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों में 144 छात्रों ने माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से संचालित हाई स्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा छोड़ दिये। सर्वोदय विद्यापीठ इंटर मीडिएट कालेज मीरगंज के केंद्र व्यवस्थापक डॉ संतोष कुमार सिंह ने बताया कि स्कूल में 517 छात्र पंजीकृत हैं, जिनमें 44 और इंटर भूगोल में 7 छात्र अनुपस्थित रहे। वहीं नागरिक इंटर कालेज जंघई के अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थाक पंकज सिंह ने कहा कि हाई स्कूल की परीक्षा में पंजीकृत 342 में 33 और इंटर भूगोल में 1 छात्र अनुपस्थित रहा। रामकुमार गंगादीन इण्टर कालेज रामगढ़ के केंद्र ब्यवस्थापक बालेन्द्रमणि त्रिपाठी ने बताया कि हाई स्कूल के 298 छात्रों में 28 व इण्टर में 1 छात्र ने परीक्षा छोड़ दिया। सभी विद्यालय के केंद्र व्यावस्थापको के अनुसार सेक्टर मजिस्ट्रेट स्टेटिक मजिस्ट्रेट की निगरानी में नकल विहीन परीक्षा चल रही है। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मीरगंज पुलिस विद्यालयों में डटी रही।
No comments