रोजगार मेले में 141 का हुआ चयन | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। जिला सेवायोजन कार्यालय द्वारा निजी नियोजकों के सहयोग से रोजगार मेला का आयोजन जिला सेवायोजन कार्यालय कैम्पस में किया गया। मेले में निजी क्षेत्र की 6 कम्पनियां शामिल हुईं। मेले में प्रतिभागी अभ्यर्थियों की कुल संख्या 359 रहीं। इन कम्पनियों द्वारा कुल 141 अभ्यर्थियों का चयन किया गया। इस मौके पर जिला सेवायोजन अधिकारी राजीव सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित ‘मिशन रोजगार अभियान‘ के तहत इस मेले का आयोजन किया गया। इसमें युवाओं ने अपनी योग्यता व क्षमता के अनुरूप प्रतिभाग किया तथा रोजागार भी प्राप्त किया। चयनित अभ्यर्थियों को बधाई देते हुये भविष्य में जनपद के बेरोजगार अभ्यर्थियों को बताया गया कि रोजगार मेले का आयोजन प्रत्येक माह किया जाता रहेगा। जिला सेवायोजन अधिकारी के अतिरिक्त रोजगार मेला प्रभारी शिवकुमार यादव, जीत लाल मौर्य, हसन फात्मा, आनन्द भूषण त्रिपाठी, अजय, विजय बहादुर, चन्द्रशेखर प्रताप सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
No comments