13 को आयोजित होगा जश्ने मोअज्जिने कर्बला | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
नगर के इमामबारगाह शेख मो.इस्लाम में शोअरा पढ़ेगें कलाम
जौनपुर। नगर के इमामबारगाह शेख मोहम्मद इस्लाम मरहूम में रविवार की शाम जश्ने मोअज्जिने कर्बला हजरत अली अकबर अली अ.स. का आयोजन किया गया है। इस महफिले मोकासिदा में शोअरा की तबा आजमाई के लिए मिसरये तरह अजाने हम शक्ले मुस्तफा से हर एक मंजर बदल रहा है दिया गया है। जिस पर बैरूनी शोअरा नासिर जरवली, बेलाल काजमी लखनऊ, हेलाल नकवी लखनऊ, शोएब नौगावनी, बेताब हल्लौरी, सलीम बलरामपुरी, रौशन बनारसी, काशिफ अयोध्यावासी, सुहैल बस्तवी के अलावा जनपद के सभी शोअरा अपने कलाम पेश करेगें। कार्यक्रम की शुरूआत तिलावते हदीसे किसा से होगी। जिसके बाद मौलाना सैयद हैदर मेहदी बस्तवी तकरीर करेगें। मोहिब्बाने मोअज्जिने कर्बला शिराजे हिन्द की तरफ से आयोजित इस कार्यक्रम के कंवीनर तनवीर जौनपुरी ने बिना धार्मिक भेदभाव सभी जनपद वासियों से शिरकत करने की अपील की है।
No comments