मजलिसे बरसी 13 को | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। शायरे अहलेबैत मरहूम सैयद कमर अब्बास कर्बलाई उर्फ कमर जौनपुरी के बरसी के अवसर पर मुहल्ला बाजारभुआ अजाखाना शेख मोहम्मद इस्लाम मरहूम में रविवार को एक मजलिसे अजा बराये इसाले सवाब आयोजित की गई है। जिसे खतीबे अहलेबैत मौलाना डॉ.सैयद काजिम मेंहदी उरूज लखनऊ खेताब फरमायेगें। मजलिस में सैयद अकबर हुसैन जैदी एडवोकेट व उनके हमनवा सोजखानी के फरायज अंजाम देगें। इसके अलावा जिले के नामी गिरामी शोराये एकराम मजलि के पूर्व पेशखानी भी करेगें। बाद मजलिस अंजुमन गुलशने इस्लाम बाजारभुआ नौहाखानी करेगी। आयोजक शायर तनवीर जौनपुरी ने लोगों से मजलिस में भाग लेने की अपील की है।
No comments