ओटीपी पूछ 10 लोगों का वाट्सप किया गया हैक | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
गौराबादशाहपुर, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के तारा गांव में एक अजीब मामला सामने आया जहां एलआईसी की सुविधा देने की नाम पर ओटीपी पूछकर 10 लोगों का वाट्सप हैक कर लिया गया। जब इस बात की जानकारी लोगों को हुई तो उनके होश उड़ गए गांव की रहने वाली किरण मौर्य के मोबाइल पर एक काल आया और खुद को एलआईसी का अधिकारी बताया गया और किरण से आस-पास के 10 लोगों के मोबाइल नंबर पूछे गए और कहा गया कि इनको गवाह बनाने की बात कही गई। जब किरण ने अपने पड़ोसी 10 लोगों का नंबर बताया तभी ओटीपी आई और ओटीपी बता देने के बाद प्रदीप कुमार, रीना देवी, राकेश खैरवार, किरण राजभर, दिनेश यादव, ममता मौर्य, दीपू मौर्य, लहुआ पंडित, राजकुमार आदि का मोबाइल वाट्सप हैक कर लिया गया। सभी लोगों ने थाने पर तहरीर देकर कार्यवाही की माँग की। पूछे जाने पर थानाध्यक्ष अवध नाथ यादव ने बताया कि मामले कि जानकारी हुई है। जांच हेतु साइबर सेल से जांच कराई जा रही है।
No comments