सीबीएसई 10वीं बोर्ड परीक्षा में गेटवे इंटरनेशनल स्कूल ने बनाया रिकार्ड | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
10 वीं सीबीएसई बोर्ड के फर्स्ट टर्म में तारण गुलयानी, खुशी गोयल व स्नेहा चौहान को मिले शत प्रतिशत अंक
नंदिनी नैन, अतुल चौहान, भारत माथुर, हर्ष शर्मा, अभय नैन, अर्जुन गोयल, ईशा चौहान, रूपा चौहान ने किया शानदार प्रदर्शन
विवेक जैन
बागपत, उत्तर प्रदेश। बागपत के गेटवे इंटरनेशनल सीनियर सेकेन्डरी स्कूल ने सीबीएसई 10 वीं बोर्ड की फर्स्ट टर्म की परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करते हुए जनपद बागपत का नाम रोशन किया। परीक्षा में स्कूल के 107 विद्यार्थियों में से तारण गुलयानी बागपत, खुशी गोयल टटीरी व स्नेहा चौहान सिसाना ने शत प्रतिशत अंक प्राप्त करते हुए जनपद बागपत में रिकार्ड कायम किया। नंदिनी नैन सरूरपुर कला को 99 प्रतिशत, अतुल चौहान बागपत को 99 प्रतिशत, भारत माथुर सरूरपुर कला को 98 प्रतिशत, हर्ष शर्मा दुड़भा को 97 प्रतिशत, अभय नैन सरूरपुर कला को 97 प्रतिशत, अर्जुन गोयल टटीरी को 96 प्रतिशत, ईशा चौहान सिसाना को 96 प्रतिशत व रूपा चौहान सिसाना को 96 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए। स्कूल के प्रधानाचार्य अमित चौहान द्वारा 10 वीं के विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर उन्हें ट्रॉफी भेंट कर उनको सम्मानित किया और उनका हौंसला बढ़ाया। परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहने पर स्कूल के चेयरमैन चौधरी कृष्णपाल सिंह ने शिक्षकों का आभार व्यक्त किया और शानदार प्रदर्शन करने के लिए 10 वीं के सभी विद्यार्थियों को बधाई दी और उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर संजय शर्मा, अजय राणा, प्रतिभा राज, रूचि, नेहा, नीरज, मनोरमा, संध्या, सानिया, टीना, रितेश, हुमेरा, राजू शर्मा, श्रीओम, अक्ष्मा आदि उपस्थित थे।
No comments