पति-पत्नी का रिश्ता एक पक्की डोर की तरह: पंडित सीताराम | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। शक्तिपीठ शीतला धाम चौकिया में हो रहे राम कथा के छठवां दिन पंडित सीताराम ने कहा कि पति और पत्नी का रिश्ता एक पक्की डोर की तरह होता है। जैसे प्रभु श्री राम ने अपनी सीता के लिए वन-वन भटके और कड़ी तपस्या के बीच उन्होंने माता सीता के लिए रावण की लंका जला दी। इसी तरह हर पत्नी को अपने पति का सेवा करना चाहिए। उनके साथ अच्छा व्यवहार करना चाहिए। अगर वह सात फेरा लेकर अपने अपने पर्स में का वादा निभाता है उसी तरह पत्नी को भी अपने पति को एक राम जैसा समझना चाहिए पति दिन भर मेहनत करके पत्नी के हाथ में जो भी कुछ रहता है और अब देता है और पत्नी को घर चलाने का एक जिम्मेदारी दे देता है उसी तरह पत्नी को भी चाहिए पतीक कहीं से भी आए उसका सेवा देखरेख करना चाहिए तभी इन पवित्र रिश्तो मिठास की डोर बनती है और अयोध्या से आए हैं महेंद्र पंडित जी कथावाचक महाराज जी का भव्य आरती कर प्रसाद वितरण किया गया। इस मौके पर कथा सुनने के लिए प्रतापगढ़ आजमगढ़ के भक्तगण आदि मौजूद रहे।
No comments