याद रखना ये बात | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
मन में है एक चहक,
हो हममें प्रेम की महक।
ना हो दौलत, ना हो चांदी,
हो पर खुशियों की लहक।
मन में ना हो कोई कसक,
सुख शांति संग प्यार हो।
मिले मुझे एक और जन्म,
यदि तुझ जैसा मेरा यार हो।
उम्मीदों के है कच्चे धागे,
तोड़ उन्हे ना तुम देना।
यदि हो जाए भूल मुझसे,
तो रिश्ता तोड़ ना लेना।।
मेरा मन है सदियों से प्यासा,
मिल उसे तुम बुझा जाना।
लगे मैं भटकूं प्रेम पथ से,
कान मरोड़ वापस ला देना।।
थोड़ा गुस्सा, अधिक प्रेम देना,
स्नेह डोरी से मुझे बांधे लेना।
यदि लगे मैं भटका यहां वहां,
हाथ पकड़ वापस ला देना।।
पहली मिलन के प्रेम पल से,
अंतिम जीवन के क्षण तक।
देना हर तुम पल साथ मेरा।
याद रखना तुम ये बात मेरा।।
अंकुर सिंह
चंदवक जौनपुर
उत्तर प्रदेश-222129
मोबाइल - 8367782654
व्हाट्सअप -8792257267
No comments