धर्मापुर ब्लाक पर हंगामा करने में पांच पर मुकदमा दर्ज | #NayaSaberaNetwork
> बीडीओ की तहरीर पर पुलिस की कार्रवाई
नया सबेरा नेटवर्क
धर्मापुर, जौनपुर। धर्मापुर ब्लाक पर हंगामा करने वालों पर गुरुवार को पुलिस ने बीडीओ की तहरीर पर दो नामजद सहित पांच के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है। बुधवार को ब्लाक पर चुनाव चिंह आवंटन के दौरान पहुंचे कुछ कथित पत्रकारों ने हंगामा खड़ा कर दिया था। जिसको लेकर कुछ देर अफरा तफरी का माहौल बन गया था।
बीडीओ शकुंतला सिंह ने बताया कि यह लोग अंदर कार्यालय में घुस कर हंगामा करने लगे। जिससे काम में बाधा पहुंचा। कुछ देर के लिए अव्यवस्था उत्पन्न हो गया। इसकी शिकायत बीडीओ ने अपने उच्चाधिकारियों समेत पुलिस प्रशासन से भी किया था। इस संबंध में थानाध्यक्ष राम प्रवेश कुशवाहा का कहना है बीडीओ की तहरीर पर दो नामजद ज्ञानेंद्र मौर्य व चंदन मिश्र और तीन अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
No comments