चुनाव में गड़बड़ी करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा:डीएम | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
मुंगराबादशाहपुर,जौनपुर। पंचायत चुनाव लड़ने वाले सभी प्रत्याशियों को आदशर््ा आचार संहिता का पालन करना अत्यन्त आवश्यक है। उक्त बातें स्थानीय विकास खंड अन्तर्गत प्रयागराज मार्ग पर स्थित सार्वजनिक इंटर कालेज प्रांगण में विकास क्षेत्र के सभी पंचायत प्रत्याशियों को आदशर््ा आचार संहिता के सम्बन्ध में विस्तार से बताते हुए जिलाधिकारी मनीष वर्मा ने कही। उन्होंने कहा कि सभी प्रत्याशी चुनाव आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देश के क्रम में आदर्श आचार संहिता का पालन करते हुए अपना प्रचार प्रसार और जन सम्पर्क करें। कोई भी प्रत्याशी किसी भी मतदाता के ऊपर नाजायज दबाव न डाले और न ही किसी भी प्रकार का प्रलोभन दे। यदि ऐसा करते हुए कोई भी प्रत्याशी और उसका समर्थक पाया जाता है तो उसके विरु द्ध सख्त कानूनी कार्यवाही की जाएगी । साथ ही उन्होंने कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए सभी प्रत्याशी को सरकार द्वारा जारी कोरोना की गाइडलाइन का पालन करने का भी निर्देश दिया। पुलिस अधीक्षक राजकरन नैय्यर ने प्रत्याशियों को संबोधित करते हुए कहा कि पंचायत चुनाव को शान्ति पूर्ण सम्पन्न कराने में चुनाव आयोग और शासन की प्राथमिकता है। इस मौके पर डिप्टी कलेक्टर अमिताभ यादव , उपजिलाधिकारी मछलीशहर अंजनी कुमार सिंह , क्षेत्राधिकारी अतर सिंह , प्रभारी निरीक्षक भैया एसपी सिंह , खण्ड विकास अधिकारी पीयूष सिंह समेत विकास खण्ड के वरिष्ठ अधिकारी , प्रधान पद के प्रत्याशी गण , क्षेत्र पंचायत सदस्य पद के प्रत्याशी समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे ।
No comments