ट्रक की चपेट में आने से चाचा-भतीजे की मौत | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
मुंगराबादशाहपुर,जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के प्रतापगढ रोड पर सटवा गाँव के निकट शनिवार को शाम लगभग चार बजे ट्रक की चपेट में आने से बाईक चालक व पीछे बैठे युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। बताते हैं कि प्रतापगढ जिले के रानीगंज थानान्तर्गत बलीपुर के पूरे गोसार्इं गाँव निवासी विजय चन्द्र पुत्र राजाराम उम्र 34 वर्ष व उसका भतीजा शुभम पुत्र लाल चन्द्र उम्र 19 वर्ष शनिवार को शाम लगभग चार बजे मुंगरा बादशाहपुर से गैस सिलेंडर लेकर वापस अपने घर जा रहे थे। जैसे ही दोनो प्रतापगढ़ रोड पर स्थित सटवा स्कूल के निकट पहुंचे थे कि प्रतापगढ़ की तरफ जा रही ट्रक के पीछे ब्रोकर पर असंतुलित होकर ट्रक के नीचे घुस गए जिससे कुचलकर दोनो की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक भैया एसपी सिंह ने परिजनो को सूचित करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
No comments