प्रधान, बीडीसी पद के लिए हर ब्लाकों पर हुआ नामांकन | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
जिला पंचायत सदस्य पद के लिए कई लोगों ने पर्चा दाखिल किया
जौनपुर। प्रधान पद एवं बीडीसी पद के लिए शनिवार को हर ब्लाकों में नामांकन करने वालों की भीड़ लगी रही। वहीं जिला मुख्यालय पर जिला पंचायत सदस्य पद के लिए भी कई दावेदारों ने अपना पर्चा दाखिल किया। पूर्व कैबिनेट मंत्री स्व. पारसनाथ की पुत्रवधी उर्वशी यादव सहित कई दावेदारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया। हर ब्लाकों पर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए थे। सुजानगंज संवाददाता के अनुसार ब्लाक मुख्यालय पर नामांकन पत्र जमा करने के लिए शनिवार को पहले ही दिन पंचायत चुनाव के प्रत्याशियों का मेला लगा रहा। नामांकन स्थल के बाहर प्रत्याशियों के समर्थकों की भारी भीड़ रही। महिला प्रत्याशी भी पूरे जोश खरोश के साथ नामांकन स्थल पर पहुंच कर अपना पर्चा भरा। परिसर में बैरिकेडिंग कर पुलिस की तैनाती की गई है। जहां पर सिर्फ प्रत्याशी व प्रस्तावकों को नामांकन के लिए जाने दिया जा रहा है। सुबह काउंटर खुलते ही प्रत्याशियों में पर्चा दाखिल करने की होड़ लग गई। चिलचिलाती धूप को सहन करते हुए कतार बद्ध लोगों को घंटों लाइन में लगकर अपनी बारी का इंतजार करना पड़ा।फिर भी नामांकन पत्र जमा करके ही दम लिया। खंड विकास अधिकारी बीर भानू सिंह ने बताया ग्राम प्रधानों का 396, बीडीसी का 169, ग्राम पंचायत सदस्य 50 प्रत्याशियों का शाम चार बजे तक फार्म प्राप्त हुआ है ।भीड़ को नियंत्रित करने के लिए थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने भारी पुलिस बल के साथ भारी भीड़ को नियंत्रित करते रहे। बदलापुर संवाददाता के अनुसार प्रधान पद के लिए 592, बीडीसी पद के लिए चार सौ तथा ग्राम पंचायत सदस्य के लिए 92 दावेदारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया। ब्लाक मुख्यालय पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रही। मडि़याहूँ संवाददाता के अनुसार त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहलें चरण का नामांकन शुरू हो गया है मडि़याहूँ विकास खण्ड क्षेत्र के प्रधान ,बीडीसी सदस्य, ग्राम पंचायत सदस्य का नामांकन आज पहले चरण का हुआ जिसमें प्रधान पद के लिये 520 लोगों ने नामांकन किया, बी.डी.सी.सदस्य के लिए 306 लोगों ने और ग्रामपंचायत सदस्य के लिये 64 लोगों ने नामांकन किया।
No comments