गुड फ्राइडे | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
मन जब भी होता है संकट में
सबसे पहले
तुम याद आते हो
याद आता है
तुम्हारा साहस
तुम्हारी ज़िद
और सबसे ज़्यादा
तुम्हारी निर्भयता
दुबले पतले
निहायत मामूली जिस्म में
आकाश जैसी आस्था
धरती सी सहनशीलता
मुझे किसी और में
दिखाई नहीं पड़ती
हो सकता है
मेरी दृष्टि की सीमा हो यह
विचारों को जीवित रखने
प्राणों की बाज़ी बदने
वह भी ख़ुद के लिए नहीं
दुनिया भर के तमाम
अदने निरीह बेबस
मामूली लोगों के लिए
कितने बड़े आततायी
साम्राज्य के आगे
तन कर खड़े थे तुम
सलीब के बोझ से
कंधा झुका था आत्मा नहीं
अपने कमाए सत्य बचाने
कितनी बड़ी कीमत
चुका रहे थे तुम
तुम्हारे जर्जर हाथ पैरों में
निर्दयता से ठोंकी गई थी
अमानवीयता की कील
और चीख़ की जगह
दुआ निकली
अन्यायियों के लिए
कोई नहीं तुझसा
पूरी मानव सभ्यता में
एक भी
हां! तेरे जैसा बनने की
कोशिश बहुतों ने की
कुछ सफल कुछ असफल
पर याद एक तू ही आता है
आज ही नहीं
उस प्रत्येक पल
जब छाते हैं बादल संकट के
घिरता है अंधेरा घटाटोप
सूझता नहीं कुछ भी
महसूस होता नितांत
अकेलापन असहाय
तब तू याद आता है
और मैं अकेला नहीं होता
-हूबनाथ
प्रोफेसर ,मुंबई विश्वविद्यालय
No comments