मस्जिदों में नमाज अदा करने की छूट के लिए मुख्यमंत्री को पत्र | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
मुंबई: पवित्र रमजान माह में कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए मस्जिदों में नमाज अदा करने की छूट देने के लिए मुंबई प्रदेश कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष कय्युम तंबोली ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को पत्र लिखा है। मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में कय्युम तंबोली ने कहा है कि मुस्लिम धर्मावलंबियों के लिए रमजान माह में नमाज का विशेष महत्व है। कोरोना के चलते धार्मिक स्थलों को बंद कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि लोगों की धार्मिक भावनाओं का सम्मान करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क तथा सैनिटाइजर का प्रयोग करते हुए मस्जिदों में नमाज अदा करने की छूट दी जाए।
No comments