शिवसेना के प्रयासों से नवघर में शुरू हुआ टीकाकरण केंद्र | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
भायंदर: मीरा भाईंदर महानगरपालिका में विरोधी पक्ष नेता प्रवीण पाटील तथा शिवसेना नगरसेविका तथा महिला बाल कल्याण समिति सदस्य वंदना विकास पाटिल के प्रयासों से भायंदर पूर्व के नवघर स्थित नवघर आरोग्य केंद्र में टीकाकरण केंद्र प्रारंभ करने की मंजूरी मिल गई है। शिवसेना के उप शहर प्रमुख विकास पाटिल ने उपरोक्त जानकारी देते हुए बताया कि नवघर आरोग्य केंद्र में सोमवार,5 अप्रैल को सुबह 9 बजे टीकाकरण प्रारंभ हो जाएगा। उन्होंने नागरिकों से टीकाकरण का लाभ उठाने की अपील करते हुए, शिवसेना विधायक प्रताप सरनाईक को धन्यवाद दिया। नवघर आरोग्य केंद्र में टीकाकरण केंद्र प्रारंभ किए जाने की खबर से यहां के लोग खुश नजर आ रहे हैं।
No comments