वसूली टीम ने वसूले 63लाख रूपये | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
शाहगंज, जौनपुर। विद्युत विभाग की बकाया वसूली टीम ने क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान चलाकर उपभोक्ताओं से 63 लाख रु पए की वसूली कर राजस्व का लाभ पहुंचाया तथा बकाया जमा नहीं करने वाले 40 बड़े बकायेदारों का कनेक्शन काट दिया गया वहीं 319 लोगों ने पंजीयन करा कर एकमुश्त समाधान योजना का लाभ उठाया।
No comments