संवेदनशील बूथों की सूची ग्रुप में साझा करें | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
सेक्टर, जोनल मजिस्ट्रेटों की डीएम ने बैठक ली
जौनपुर। जिलाधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा कि सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने-अपने आवंटित ग्राम पंचायतों में बैठककर लोगो से संवाद स्थापित कर ले। सभी उप जिलाधिकारियों को निर्देशित किया कि सेक्टर एवं जोनल मजिस्ट्रेटो की समीक्षा कर ले और उनके द्वारा बतायी गयी समस्याओं का समाधान कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि संवेदनशीलता के आधार पर सेक्टर मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगाई गई है। जिलाधिकारी ने कहा कि सेक्टर एवं जोनल मजिस्ट्रेट शिकायत मिलने पर 10 मिनट के भीतर शिकायत स्थल पर पहुंचना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि संवेदनशील बूथों की सूची व्हाट्सएप ग्रुप पर साझा करें। जिलाधिकारी ने कहा कि अगर कहीं भी पैसे बांटने की सूचना प्राप्त होती है तो तत्काल उप जिलाधिकारी को सूचित करें तथा उप जिलाधिकारी द्वारा इस पर सख्ती से कार्यवाही की जाये। जिलाधिकारी ने कहा कि शाम 6.00 बजे के बाद प्रत्याशी प्रचार-प्रसार करते न मिले। उन्होंने कहा कि गांव में अवैध शराब बनाये जाने की जानकारी सरकारी कर्मचारियों से प्राप्त करें। पुलिस अधीक्षक राजकरन नैय्यर ने कहा कि आगामी चुनाव को देखते हुए गंभीरता पूर्वक कार्य करने की आवश्यकता है। सेक्टर एवं जोनल मजिस्ट्रेट अपने-अपने सेक्टर में बैठक करके शासन की तैयारियों से अवगत कराएं एवं उनका फीडबैक प्राप्त करें। इस अवसर पर मुख्य राजस्व अधिकारी राज कुमार चतुर्वेदी, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी राधाकृष्ण, प्रोजेक्ट मैनेजर एसपीएमएल/पीपीपीएल फर्म अभिनव सिंघल, अधिशासी अभियंता जल निगम संजय कुमार गुप्ता, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका संतोष मिश्र उपस्थित रहे।
No comments