खेतासराय में डीएम-एसपी ने किया फ्लैग मार्च | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
चन्दन अग्रहरि
खेतासराय, जौनपुर। रंगों के पर्व होली, शबे बरात और पंचायत चुनाव को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट हो गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए डीएम मनीष वर्मा एवं एसपी राजकरण नयर ने शुक्रवार को भारी पुलिस फोर्स के साथ जिले के अति संवेदनशील कस्बा खेतासराय में फ्लैग मार्च कर आमजन को हरसंभव सुरक्षा उपलब्ध कराने का भरोसा दिया। अधिकारियों के दस्ते ने नगर पंचायत खेतासराय के मुख्य चौराहे से भारी पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च करते हुए कस्बा के पुरानी बाजार स्थित बड़ी मस्जिद, गोला बाजार रोड, जोगियाना मोहल्ला, दीदारगंज रोड, पुराना थाना रोड के सभी संवेदनशील और अति संवेदनशील स्थानों को बेहद गंभीरता से देखा। बाद में शाहगंज जौनपुर स्थित स्टेट हाईवे के मुख्य मार्ग पर भी फ्लैग मार्च करते हुए सभी आम नागरिकों को कोरोना कोविड के निर्देशों का पालन करते हुए आपसी सौहार्द को बनाए रखने पर जोर दिया। फ्लैग मार्च के दौरान एसडीएम राजेश वर्मा, शाहगंज के डिप्टी एसपी अंकित कुमार, खेतासराय थानाध्यक्ष राजेश यादव, शाहगंज ब्लाक के खंड शिक्षा अधिकारी राजीव यादव, अधिशासी अधिकारी अमित कुमार के साथ भाजपा के नामित सभासद जगदंबा प्रसाद पांडेय, मोहम्मद असलम अन्य लोग मौजूद रहे।
![]() |
Ad |
No comments