नगर पंचायत के नये कार्यालय का प्रस्ताव पास | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
कई अन्य कार्यों के लिये सभासदों ने दिया प्रस्ताव
जफराबाद, जौनपुर। स्थानीय नगर पंचायत कार्यलय में मंगलवार को बोर्ड की बैठक में नगर पंचायत के नए कार्यलय को बनवाने के लिए सर्वसम्मति से प्रस्ताव पास हुआ। इसके लिए सभी सभासद काफी दिनों से मांग कर रहे थे। बोर्ड की बैठक में पिछले बैठक के दौरान सभासदों द्वारा दिये गए प्रस्तावों पर हुए कार्यो की पुष्टि करायी गयी। उसके बाद सभी सभासदों द्वारा सर्व सम्मति से वर्तमान नगर पंचायत परिसर में एक नए कार्यालय को बनाया जाय। नगर पंचायत के नावघाट मुहल्ले में गोमती नदी के तट पर एक श्मशान घाट का निर्माण तथा तथा नावघाट का सुन्दरीकरण किया जाय। इन तीनों प्रस्तावों को सर्वसम्मति से पास किया गया। इसके अलावा सभासदों के वार्डो में छोटी मोटी समस्यायों व अधूरे कार्यों के प्रस्ताव को भी लिया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे चेयरमैन प्रमोद बरनवाल ने बताया कि नए कार्यालय की आवश्यकता थी। नए कार्यालय, श्मशान घाट तथा नावघाट के सुन्दरीकरण का प्रस्ताव आज ही शासन को भेजा जाएगा जिससे यह तीनों काम तत्काल हो सके। इस बाबत अधिशासी अधिकारी आशुतोष त्रिपाठी ने बताया कि सभासदों द्वारा उनके वार्ड के कुछ आवश्यक कार्यों का प्रस्ताव दिया गया है। उसे प्राथमिकता के आधार पर कराया जाएगा। बोर्ड की बैठक काफी शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुई। बैठक में सभासद अजय मौर्य, दुर्गा देवी, अवध नारायण, विक्रम, चन्द्रशेखर सरोज, साजिया आदि मौजूद रहे।
Ad |
![]() |
Ad |
No comments