सांसद वीपी सरोज ने लगवाया कोविड का टीका | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। राष्ट्रीय कोविड-19 टीकाकरण अभियान के तहत सांसद मछलीशहर बी पी सरोज को राजकीय लीलावती हास्पिटल शनिवार को लगवाया। कोविड का टीका लगवाने के बाद सांसद वीपी सरोज ने कहा कि देश का यह टीका पूरी तरह से सुरक्षित एवं कारगर है। सरकार द्वारा जहां इसे सरकारी अस्पतालों में लगवाया जा रहा है तो वहीं प्राईवेट अस्पतालों में इस वैक्सीन को लगवाने का काम शुरू करा दिय गया है। जिसके लिए मात्र ढाई सौ रूपया शुल्क रखा गया है। ऐसे में कोरोना को हराने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संकल्प को पूरा करने में हम सब जुटे हैं। इस दौरान उन्होंने मुंगराबादशाहपुर की विधायक सुषमा के पिता को देखने पहुंचे तथा उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। इस मौके पर डिप्टी सीएमओ सहित कईअधिकारी मौजूद रहे।
No comments