दो दिवसीय किसान पाठशाला का समापन | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
धर्मापुर,जौनपुर। धर्मापुर विकास खंड के कबीरु द्दीनपुर गांव में आयोजित दो दिवसीय किसान पाठशाला का समापन मंगलवार को हुआ। कृषि विभाग के बीटीएम ज्ञाने·ार मिश्र ने किसानों को रबी के फसल और उसकी कटाई मड़ाई उसका रख रखाव की जानकारी दिया। जायद की फसल के रोग नियंत्रण के बारे में भी किसानों को जागरूक किया। इस दौरान 25 किसानों का सम्मान निधि में आधारकार्ड मिसमैच सही किया गया। इस अवसर पर मुन्नालाल यादव, उमेश, अभयराज यादव, सत्या यादव, विनोद कुमार, लालजी, अवधेश, रामसेवक, वंशराज आदि किसान उपस्थित रहे।
No comments