छात्राओं को शिक्षा के साथ ही सुरक्षा के गुर भी सीखने की जरूरत | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
मिशन शक्ति: थानाध्यक्ष ने बालिकाओं को किया जागरूक
मुंगराबादशाहपुर,जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के पंवारा थानान्तर्गत ग्राम उचौरा में स्थित ज्ञानदीप पूर्व माध्यमिक विद्यालय में अध्ययनरत छात्राओं को जागरूक करते हुए थानाध्यक्ष पवारा ·ोतांश शेखर पंकज ने कहा कि आज के वर्तमान परिवेश में बालिकाएं किसी भी क्षेत्र में बालकों से पीछे नहीं है बल्कि किसी किसी क्षेत्र में तो बालकों से बहुत आगे निकल चुकी है । जिस प्रकार बालिकाएं आज समाज मे दमदारी के साथ अपनी उपस्थिति दर्ज करा रही है ठीक उसी प्रकार उन्हें अपने अधिकारों और कर्तव्यों के साथ अपनी सुरक्षा पर भी ध्यान देने की आवश्यकता है । उन्होंने कहा कि बालिकाएं किसी भी असहज स्थिति के महसूस होने पर तत्काल महिला हेल्पलाइन , 1090, 181 के साथ ही स्थानीय पुलिस को तत्काल सूचित करें पुलिस आप सबकी सेवा में तत्पर है । उन्होंने कहा कि आज महिलाओ को अधिक जागरूक होना चाहिए । यदि हमारे पास कुछ बनने के सपने है तो आप लोग बेहतर शिक्षा प्राप्त करके अवश्य कुछ बन कर परिवार और समाज का नाम रोशन कर सकती हैं । आज के युग में बालिकाए शिक्षा के साथ ही सुरक्षा के दृष्टिकोण से माशर््ाल आर्ट जैसे गुर सीखे । इस अवसर पर विद्यालय की समस्त छात्राओं समेत शिक्षक गण व रणविजय यादव , अजीत दुबे भी उपस्थित रहे।
No comments