दागी विद्यालयों को न बनाया जाय मूल्यांकन केंद्र | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
रमेश सिंह ने डीएम को पत्र देकर किया अनुरोध
एक प्रधानाचार्य को जाना पड़ा था जेल
जौनपुर। माध्यमिक शिक्षक संघ के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष एवं शिक्षा एकता समिति के सदस्य रमेश सिंह ने जिलाधिकारी को एक पत्र लिखकर यह मांग की है कि जनपद में स्वच्छ छवि वाले विद्यालयों को ही मूल्यांकन केन्द्र बनाया जाय और किसी भी कीमत पर दागी विद्यालयों को मूल्यांकन केन्द्र न बनाया जाय क्योंकि, विगत में कुछ विद्यालयों द्वारा कापियों के संकलन, बी.टी.सी. परीक्षा एवं बोर्ड परीक्षा की कापियों के मूल्यांकन के दौरान जिस तरह सुचिता को तार-तार कर दिया गया उससे, जिला प्रशासन को प्राथमिकी दर्ज कराते हुए एक प्रधानाचार्य को जेल भी भेजना पड़ा था। जिससे न केवल सम्बन्धित विद्यालय बल्कि पूरे जनपद की प्रतिष्ठा मिट्टी में मिल गयी थी। ऐसी स्थिति में यदि दागी विद्यालयों को मूल्यांकन केन्द्र बनाया जाता है तो एक बार फिर जनपद को शर्मसार होना पड़ सकता है। संगठन जिलाधिकारी से यह मांग करता है कि, जनपदीय गरिमा की रक्षा के लिए दागी विद्यालयों को कत्तई मूल्यांकन केन्द्र न बनाया जाय। अन्यथा संगठन को विवश होकर आन्दोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा। बताते चले कि कुछ विद्यालय सिर्फ इसलिए मूल्यांकन केंद्र बनवाने के लिए दबाव बना रहे है कि जिससे वह अपने हिसाब से मूल्यांकन करा सके। इस तरह की छवि वाले विद्यालयों की सूची बना कर किसी कीमत पर मूल्यांकन केंद्र न बनाया जाय।
No comments