हाई टेंशन तार की चपेट में आने से दो झुलसे | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
सिकरारा,जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम सभा अलिशाहपुर के बिंद बस्ती में आज बीती रात 9 बजे के करीब पेड़ काटते समय हाई टेंशन तार की चपेट में आने से एक पुरु ष व एक महिला गंभीर रूप से झुलस गए।मौके वारदात की सूचना पर सिकरारा थानाध्यक्ष अ·ानी दुबे अपने विभाग के उच्चाधिकारियों को सूचित करते हुए हमराहियों के साथ घटना स्थल पर पहुंच गए।तत्पश्चात पुलिस द्वारा सूचना दिए जाने पर बिजली विभाग के कर्मचारी भी पहुच गए।पुलिस द्वारा घायल लोगों को उपचार हेतु जिला अस्पताल भेजा गया, जहां पर डॉक्टरों ने स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज हेतु बीएचयू के लिए रेफर कर दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय क्षेत्र के अलिशाहपुर बिन्द बस्ती में फूलचंद बिन्द के मकान के पीछे सफेदा(लिप्ट्स)का पेड़ लगा हुआ है।उक्त गांव के काशीराम व फूलचंद के मकान के सामने से 1 लाख 32 हजार पावर ग्रनेड हाई टेंशन का तार गया है।
No comments