आचार संहिता लागू, उतारी गईं होर्डिंग्स | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
चंदवक,जौनपुर। पंचस्थानीय निर्वाचन आयोग द्वारा पंचायत चुनाव की घोषणा होते ही आचार संहिता लागू हो गई। आयोग के सख्त निर्देश पर प्रत्याशियों द्वारा लगाई गई होर्डिंग्स को पुलिस प्रशासन ने उतरवा दिया। आयोग का निर्देश मिलते ही चंदवक, पतरही,खुज्झी,बजरंगनगर,कोइलारी सहित अन्य स्थानों पर लगीं चुनाव प्रचार सामग्री व होर्डिंग्स को पुलिस प्रशासन ने उतरवाया। इस दौरान तमाशबीनों की भीड़ लगीं रहीं। बताते 2015 को आधार मानकर ग्राम सभाओं व जिला पंचायतों का आरक्षण सूची आते ही गवई राजनीति परवान चढ़ने लगी थी। शुक्रवार को पंचायत चुनाव को लेकर आचार संहिता लागू होते ही चुनावी पारा भी चढ़ गया है। गांवों में बयार शुरू हो गई है। होली का त्योहार बितने के बाद चुनावी माहौल और तेज हो जाएगा।
No comments