सपा सरकार के फैसले को ही आगे बढ़ा रही है योगी सरकारः राजेन्द्र बहादुर | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
अमित शुक्ला
मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर। प्रदेश में प्रदेश में पूर्ववर्ती समाजवादी पार्टी की सरकार द्वारा किए गए फैसलों पर ही वर्तमान योगी सरकार भी अपनी सहमति व्यक्त करते हुए कार्य कर रही है और उन्हें सरकार के फैसले पर अमल करते हुए काम कर रही है। उक्त बातें स्थानीय क्षेत्र के सराय केवट गांव निवासी महाराष्ट्र प्रदेश समाजवादी पार्टी के उपाध्यक्ष राजेन्द्र बहादुर यादव ने स्थानीय पत्रकारों से वार्ता के दौरान कही। उन्होंने आगे कहा कि प्रदेश में सत्तारूढ़ योगी जी के नेतृत्व वाली सरकार लगभग 4 साल बाद भी अपनी कोई ठोस योजना एवं कार्यक्रम न बना पायी और न ही उसे लागू कर सकी। पूर्व में सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी की सरकार द्वारा लिए गए फैसलों और नीतियों पर ही वर्तमान योगी सरकार काम कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार प्रदेश का चतुर्दिक विकास कराने का चाहे जितना ढिंढोरा पीट ले लेकिन न उसके पास कोई ठोस नहीं किया है और न ही कोई कार्यक्रम जिसके चलते सरकार की तमाम जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रदेश की जनता को सीधे नहीं मिल पा रहा है। सरकार द्वारा जो भी योजनाएं चलाई जा रही हैं, उसमें बिचैलियों का बोलबाला है। हर तरफ लूट-खसोट एवं भ्रष्टाचार चरम पर फैला हुआ है। सरकार के अपराधियों के विरुद्ध अभियान की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा की सरकार का यह दावा भी खोखला साबित दिखाई दे रहा है। चारों तरफ लूट, हत्या, छिनैती, बलात्कार जैसे गम्भीर अपराधों की बाढ़ आ गई है जिसे रोक पाने में सरकार पूरी तरह विफल साबित हो रही है। उन्होंने कहा कि आने वाला समय में प्रदेश की जनता समाजवादी पार्टी की तरफ आशा भरी निगाहों से देख रही है और आगामी 2022 के विस चुनाव में प्रदेश की जनता समाजवादी पार्टी के पक्ष में अपना फैसला सुनाएगी। इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के जिला कोषाध्यक्ष सुशील श्रीवास्तव, मनोज सिंह, राजेश यादव समेत अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
No comments