महिला को ससुराल वालों ने अपनाने से किया इनकार | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
दो दिन से दरवाजे के सामने बैठकर न्याय की मांग रही भीख
सिंगरामऊ,जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के बहरीपुर बाजार मे अपने पति के घर पहुंची महिला कैसरीन को ससुराल वालों ने अपनाने से इनकार कर दिया तो वह घर के बाहर ही दो दिनो से पड़ी है। दिन रात बिताने के बाद पीडि़त महिला ने स्थानीय थाने पर जाकर पुलिस से मदद की गुहार लगाई लेकिन पुलिस भी कोई मदद नहीं की। जिसकी मदद के लिए ग्रामीण भी मौके पर पहुंचे जहां घर के सामने बैठकर उक्त महिला लोगों से न्याय की भीख मांग रही है।पीडि़ता कैसरीन का आरोप है कि एक वर्ष पूर्व बहरीपुर बाजार में अपने बहन के घर आयी थी। जहां उसकी मुलाकात उसी गांव के अवधेश उर्फ विकास से हुई।दोनों में बातचीत होने लगी और प्रेम बढ़ता गया, मामला एक दिन ऐसा आया कि वह दोनों साथ जीने और मरने की कसमें खा लिए। और विकास ने कैसरीन से मिलने के लिए वाराणसी तक जाता रहा और वह विवाह करने का प्रस्ताव रखा। जहां दोनों का धर्म अलग अलग होने के कारण स्वजन विवाह के पक्ष में नहीं थे और घर वाले विरोध करने लगे।फिर दोनों ने अक्टूबर माह में कलिकामाई मंदिर वाराणसी में सात फेरे लेकर साथ रहने की कसमें खाई और दोनो अपने गांव बहरीपुर बाजार पहुंचे दो दिन रहने के बाद जिसकी भनक लड़का पक्ष के जाति बिरादरी के लोगो को लगी तो लोगो ने कहा समाज मे बेज्जती होने की बात कहने लगे। वही दोनों घर छोड़कर जौनपुर के मडि़याहूं बाजार में किराए पर मकान लेकर रहने लगे।कैसरीन का यह भी आरोप है कि वहां से उसे लेकर मुंबई गए जहा उसे बेचने की बात कर रहे थे इसकी भनक लगते ही वह वहां से भागकर लड़के मामा के घर सुल्तानपुर जनपद के लंभुआ पहुंचकर मदद मांगने लगी। जहां पर दोनों को बैठाकर मामा के घर वालो ने समझाया बावजूद इसके वह उसे छोड़कर फरार हो गया।जहा वह पुन:अपने ससुराल पहुंची तो लड़के के घर वाले उसे घर मे घुसने नही दे रहे है और अब उसे अपनाने से इनकार कर रहे है।वही स्थानीय लोगो की माने तो पीडि़ता कैसरीन आत्महत्या करने जा रही थी जिसे लोगो ने किसी तरह उसे समझा बुझाकर रोका।ही मामले की सूचना क्षेत्र मे आग की तरह फैल गई लोग दरवाजे पर बैठी विवाहिता को देखने के लिए लोगांे की भीड़ जुटी रही।वही मामला मीडिया के संज्ञान मंे आते ही सोमवार की दोपहर मौके पर पहुंची सिंगरामऊ पुलिस ने उक्त महिला को अपने साथ थाने ले गई।
No comments