किशोरी के साथ छेड़छाड़ मामले में पुलिस कर रही लीपापोती | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
किशोरी ने परिजनों के साथ एसपी से लगाई गुहार
मडि़याहूँ,जौनपुर। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी 14 वर्षीय किशोरी ने छेड़छाड़ के आरोपी के विरु द्ध स्थानीय पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई न किए जाने पर पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के रामपुर खास गांव निवासी उक्त किशोरी बीते सोमवार को रात्रि 10 बजे अपने कमरे में पढ़ाई कर रही थी। इसी दौरान गांव का ही एक व्यक्ति उसके कमरे में घुस आया और अंदर से दरवाजा बंद कर किशोरी से छेड़छाड़ करने लगा। किशोरी के चिल्लाने पर उसकी मां और उसके बड़े पिता समेत गांव के लोग भी इकट्ठे हो गए। लोगों ने आरोपित युवक को पकड़ लिया। इस दौरान आरोपित के परिजन भी आ गए और लोगों को धमकाते हुए उस युवक को छुड़ा ले गए। जिसकी सूचना मंगलवार को किशोरी द्वारा स्थानीय पुलिस को दी गई उसके बावजूद भी पुलिस द्वारा उक्त युवक के विरु द्ध कोई कार्रवाई न किए जाने पर किशोरी ने गुरु वार को पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर उक्त आरोपित के विरु द्ध कार्रवाई व जान माल की रक्षा की गुहार लगाई है।
No comments