समाज जोड़ों के तर्ज पर काम कर रही सपा: लाल बहादुर | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। समाजवादी अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ कमेटी की घोषणा व सम्मान समारोह जिला कार्यालय पर जिलाध्यक्ष मेवालाल गौतम की अध्यक्षता में हुआ। मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष लाल बहादुर यादव ने कहा कि जाति तोड़ो समाज जोड़ों के तर्ज पर समाजवादी पार्टी काम कर रही है। भाजपा की सरकार में जिस तरह अनुसूचित जाति का भेदभाव किया जा रहा है वह बहुत निन्दनीय है। आज लूट हत्या बलात्कार चरम सीमा पर है लेकिन भाजपा सरकार मौन बनी हुई है। अनुसूचित जाति के लोगों के प्रति लगातार भेदभाव कर रही है ये समाजवादी लोग बर्दाश्त नहीं करेंगे। बैठक में मुख्य रूप से जगदीश नरायन राय, राहुल त्रिपाठी, शकील अहमद, रमेश साहनी,दीपचंद राम, सोचनराम वि·ाकर्मा ,इर्शाद मंसूरी, साजिद अलीम,राजा समाजवादी, अनील शक्ति अशोक गौतम, पवन, अवनीश कुमार, राजीव रतन अरविंद पासवान, रामनवल सरोज, जितिन प्रसाद गौतम आदि लोग उपस्थित रहे।
No comments