स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम ने की अस्पताल में छापेमारी | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
जांच पड़ताल करके भेजी जा रही है रिपोर्ट
सीएमओ ने कहा मानक के विरु द्ध मिले अस्पताल को किया जाएगा सीज
शाहगंज,जौनपुर। तहसीलदार अभिषेक राय व राज्य की पुरु ष अस्पताल के अधीक्षक फारूकी के साथ कोतवाली पुलिस ने सोमवार को नगर में संचालित हो रहे अस्पतालों में से पांच चिकित्सालय पर छापेमारी की। प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अस्पतालों के रखरखाव चिकित्सक व कर्मचारियों के बारे में विस्तृत जानकारी लेते हुए अपनी रिपोर्ट तैयार की। रिपोर्ट को स्वास्थ्य महकमे को भेजा जाना है। इस बारे में पूछे जाने पर जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी राकेश कुमार ने कहा कि जो अस्पताल मानक के विपरीत मिलेंगे उन्हें सीज किया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग के निर्देश पर सोमवार को तहसीलदार अभिषेक राय व पुरु ष चिकित्सालय के अधीक्षक रफीक फारूकी के साथ नगर के खुटहन मार्ग स्थित सत्य प्रेम हॉस्पिटल पहुंचे वहां पर मौजूद कर्मचारियों से आवश्यक जानकारी ली। टीम को वहां से कोई संचालित हो रहे अस्पताल संबंधी कोई दस्तावेज नहीं मिले। इसके बाद टीम आजमगढ़ बाईपास स्थित आशीर्वाद हॉस्पिटल पहुंची जहां पर हॉस्पिटल बंद रहा। नगर के आजमगढ़ मार्ग स्थित आस्था हॉस्पिटल टीम पहुंची मौके पर कोई चिकित्सक नहीं मिला और ना ही अस्पताल संबंधी कोई दस्तावेज मिला। इसके बाद टीम नगर के पुरानी बाजार स्थित पी सी कलावती मेमोरियल हास्पिटल व डा. रियाजुल हक मेमोरियल हॉस्पिटल पहुंची जहां पर छापेमारी के दौरान उक्त अस्पताल संबंधी कोई कागजात नहीं मिले। टीम ने उक्त हॉस्पिटलों को नोटिस देकर आवश्यक कार्रवाई में जुटी है।
No comments