बाइक सवार बदमाशों ने शराब, रुपये लूटा | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
चंदवक, जौनपुर। क्षेत्र के खुज्झी मोड़ स्थित देशी शराब की दुकान से बाइक सवार पांच की संख्या में पहुंचे बदमाशों ने असलहे के बलपर रविवार रात पौने दस बजे नगदी व एक पेटी शराब लूटकर फरार हो गए।घटना की जानकारी होने पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है। खुज्जी मोड़ से हिसामपुर मार्ग पर क्षेत्र के अमिलिया गांव निवासी संतोष कुमार सिंह की पत्नी पूनम सिंह के नाम से सरकारी देशी शराब की दुकान है।रोज की भांति सेल्समैन हिसामपुर निवासी ओमप्रकाश सिंह दुकान पर शराब बेच रहे थे रात करीब पौने दस बजे दो अपाचे बाइक से पांच की संख्या में पहुंचे बदमाशों ने असलहे के बलपर दुकान से बिक्री का 25 हजार रु पए नगद व एक पेटी शराब लूटकर फरार हो गए।भुक्तभोगी ने घटना की सूचना पुलिस को दी।सूचना पर पहुंची पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है।
No comments