दस किमी दौड़ प्रतियोगिता में विशाल यादव ने मारी बाजी | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
सिंगरामऊ,जौनपुर। क्षेत्र के मेढ़ा गांव मे स्थित द्वारिका जूनियर हाईस्कूल मैदान मे शनिवार को सत्यनारायण मिश्र मेमोरियल दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जहा बिभिन्न इलाको से आए कुल 71 एथलीटों ने प्रतिभाग किया लेकिन अंततक मात्र दस बच्चे ही दौड़ मे सफल हुए । जिसमे जौनपुर के विशाल यादव ने 29 मिनट 48 सेकेन्ड मे दस किलोमीटर दौड़ लगाते हुए प्रथम स्थान हासिल कर रेंजर्स साइकिल पर कब्जा जमाया,वही प्रयागराज के शैलेश कुशवाहा ने 29 मिनट 58 सेकेन्ड मे दस किलोमीटर दौड़ लगाकर दूसरा स्थान हासिल करते हुए कूलर पर कब्जा जमाया और प्रयागराज के दिनेश यादव ने 32 मिनट 36 सेकेन्ड मे तीसरा स्थान हासिल करते हुए पंखा पर अपना कब्जा जमाया,इसी क्रम मे राजेश यादव चौथा स्थान प्राप्त कर प्रेस हासिल किया और अंगद यादव पाचवा स्थान प्राप्त कर स्पोर्ट ड्रेस प्राप्त किया,वही प्रेम शंकर सरोज,हर्ष सिंह,अभिषेक यादव,सचिन यादव,महताब आलम ने भी 10 किलोमीटर की दौड़ लगाकर आकर्षक इनाम से पुरस्कृत किए गए। प्रतियोगिता के प्रबंधक अंकित मिश्र अमन रहे,अघ्यक्ष मदन सिंह पूर्व ब्लाक प्रमुख हर्रैया बस्ती रहे। इस प्रलय कुमार यादव,दिनेश मिश्र,भोला यादव,डॉ दिनेश सिंह, जिलेदार सिंह, विनोद सिंह, अरूण जायसवाल, पंकज सिंह,रमन मिश्रा,अशोक सिंह,अनुराग पाण्डेय,सहित आदि लोग मौजूद रहे
No comments