साहित्यकार अंकुर का हुआ मैहर स्थानांतरण | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
पेश से अभियंता और दिल से साहित्यकार मृदुभाषी और मिलनशाली स्वभाव के धनी चंद्रपुर जिला, महाराष्ट्र में निजी सीमेंट प्लांट में कार्यरत उत्तर प्रदेश जौनपुर जिले (डोभी ब्लॉक) के ख्याति प्राप्त युवा साहित्यकार अंकुर सिंह का प्रमोशन के साथ स्थानांतरण मैहर जिला सतना (मध्य प्रदेश) को हो गया है। साहित्यकार श्री सिंह से मिली जानकारी अनुसार मैहर में नए पद पर शुक्रवार को ज्वॉइन करने के साथ वो मां शारदा के दर्शन को भी जायेंगे और अपने करियर के चर्चा में साहित्यकार श्री सिंह ने कहा कि बड़ा भाग्यशाली हूं जो मुझे अवारपुर में काफी अनुभवी और अच्छे स्वभाव के लोगों के साथ कार्य करने का मौका मिला जिन्होंने हर कदम पर अपने अनुभव से मेरा मार्गदर्शन कियाा। मैं उन सभी लोगो का सहृदय आभार व्यक्त करता हूं साथ में मुझे खुशी है कि मेरे जिंदगी का अगला पड़ाव मैहर में मां शारदा के चरणों में होगा कही न कही ये मेरे पुण्य का फल है की मां के धाम में रहने का अवसर मिल रहा है मुझे और मां से यही विनती रहेगी की पुत्र की भांति जीवन पर्यंत स्नेह बनाए रखे मुझ पर। साहित्यकार श्री सिंह के ट्रांसफर और प्रमोशन के उपलक्ष्य में उनके परिजनों, शुभचिंतकों एवम साहित्य जगत सहित कई राजनैतिक हस्तियों ने भी उज्ज्वल भविष्य की बधाई दिया।
How we can publish our Rachana.
ReplyDelete