रोडवेज बस की टक्कर से छात्रा घायल | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर। स्थानीय नगर के पकड़ी गोदाम में प्रयागराज जौनपुर मार्ग पर मंगलवार को रोडवेज बस की टक्कर से 23 वर्षीय छात्रा घायल हो गयी। घटना की जानकारी होने पर नगरवासियों ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया बताते हैं कि क्षेत्र के सरोखनपुर निवासी चन्द्रशेखर की पुत्री रानी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए कैरियर कोचिंग में प्रतिदिन पढ़ने जाती है। मंगलवार को भी कोचिंग में पढ़ाई कर घर वापस आ रही थी। जैसे ही वह पकड़ी गोदाम मोहल्ले में पहुँची थी कि प्रयागराज से जौनपुर जा रही रोडवेज बस से टक्कर लग गयी जिससे वह जख्मी हो गयी। नगरवासियों ने तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भर्ती कराया जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद हालात नाजुक देखते हुए चिकित्सकों ने बेहतर उपचार के लिए जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। घटना के बाद चालक बस लेकर भाग निकला जिसे सरोखनपुर गाँव के निकट पहुचते ही ग्रामीणों ने ईंट पत्थर से बस का शीशा तोड़ दिया। चालक बस पुलिस चैकी सतहरिया पर खड़ी कर फरार हो गया। सतहरिया पुलिस ने बस में सवार 4 दर्जन से अधिक यात्रियों को दूसरी बस से भेजवा दिया।
No comments